RRB Technician CBT-1 Answer key 2025 to be released – How to Download Answer Key

RRB Technician CBT-1 Answer key 2025 – RRB के द्वारा लिए गए परीक्षा जो RRB Technician की परीक्षा आयोजित की गयी थी technician Grade 1 का उत्तर कुंजी 26 नवंबर 2024 को जारी जारी कर दी गई है तथा अब ग्रेड 3 की उतर कुंजी जारी कर दी गई है जो 06 जनवरी 2025 को जारी की गयी है जितने भी उम्मीदवार CBT 1 की परीक्षा दिए हुए है सभी नीचे दिए गए हुए लिंक के माध्यम से जांच कर सकते हैं

आप सभी उम्मीदवार के लिए एक अच्छी खबर है जितने भी उम्मीदवार ने परीक्षा दी है वह नीचे दिए गए इनफॉरमेशन के माध्यम से आंसर की कैसे डाउनलोड करना है इसकी जानकारी आपको दी गई है उपरोक्त जानकारी के अनुसार आप अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं आरआरबी टेक्निशियन के नोटिफिकेशन फरवरी 2024 में आई थी जिसमे कुल 14298 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी थी जिसमे 18 वर्ष से 36 वर्ष के उम्र के अभ्यर्थी आवेदन किये थे जिसमे 12th पास तथा ITI पास वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे तःथा RRB Technician ग्रेड १ तथा ग्रेड ३ की परीक्षा आयोजित की गई थी जो 19 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक पूरी हुई थी

RRB Technician CBT 1 Exam Pattern

विषय प्रश्नो की संख्या अंक समय
अंकगणित 25 25
रीजनिंग 2525
सामान्य विज्ञानं 4040
सामान्य जागरूक 1010
कुल 10010090 MIN ( PWD = 120 MIN)

RRB Technician Grade 3 की परीक्षा में कुल 100 प्रश्नो की संख्या थी तथा 100 अंक मिलने थे जिसमे कुल समय 90 मिनट मिले थे इस परीक्षा में एक प्रश्न गलत करने पर 0.33 अंक कटौती होगी परीक्षा में हिंदी तथा अंग्रेजी के साथ साथ 13 अन्य भाषाओं में परीक्षा दे सकते है

RRB Technician Grade 3 Answer Key

RRB Technician ग्रेड ३ की आंसर की जाँच के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपनी उत्तेर कुंजी जाँच कर सकते है

  • सबसे पहले RRB के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ में आ जाना है
  • इसके बाद होमपेज में Answer Key पर क्लिक करना है
  • जहाँ पर आप अपना Registration Number तथा Password डालना है
  • पासवर्ड आपके DOB यानि आपके जन्म तिथि होगा , यदि आपका जन्म तिथि 01/01/2008 है तो आपका पासवर्ड 01012008 होगा
  • जिसके बाद डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आप अपना Answer Key सेव कर सकते है

Important Links

RRB Technician Grade 3 Answer KeyCLICK HERE
Join WhatsApp ChannelCLICK HERE

Leave a Comment